नेशनल दर्पण : हरिद्वार कनखल 25 अक्टूबर 2024 जिला हरिद्वार के थाना कनखल के ग्राम जगजीतपुर में भू-माफिया, हल्का पुलिस एवं हरिद्वार तहसील प्रशासन के द्वारा लगभग 2 साल से लगातार किए जा रहे घोर उत्पीड़न से आहत अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिलाएं विद्या, सुखबीरी, कलावती, समेर, कनक सिंह एवं बेसहारा युवा लड़की कुमारी प्रमिला अपने ही गांव जगजीतपुर के अंबेडकर भवन में 23 अक्टूबर 2024 से न्याय मिलने तक धरने पर बैठी है।
अनुसूचित जाति की पीड़ित महिलाओं ने बताया कि खसरा नंबर 293 मि. देवपुर मुस्तकम में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर वर्ष 1997 से पूर्व गंगा के तट पर झाड – झूंड खोद कर गेंदा, गुलाब,गेहूं ,धान आदि की खेती कर रहे कुमारी प्रमिला के पिता स्वर्गीय महेंद्र पुत्र स्व रामसा, विद्या पत्नी स्व परमा, सुखबीरी पत्नी स्व रामसा, कलावती पत्नी स्व बिरमानंद, समेर पुत्र स्व रामसा, कनक सिंह पुत्र स्व जलसिंह आदि को ही आसामी पट्टे आवंटित कर दिए गए थे। आसामी पट्टो को भूमिधरी पट्टे कराने के लिए हरिद्वार एसडीएम के न्यायालय में वाद विचाराधीन है।
आजादी के 77 साल बाद संविधान के रखवाले जगजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एवं तहसील प्रशासन ने भू माफिया से सांठगांठ कर अनुसूचित जाति की पीड़ित महिलाओं को रात 11:00 बजे तक जगजीतपुर पुलिस चौकी में बैठाकर पीड़ितों के पट्टों पर भू माफिया को कब्जा दिलाकर अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिलाओं एवं बेसहारा (बिना मां-बाप की) लड़की का घोर उत्पीड़न किया है।
भारत मुक्ति मोर्चा एंव बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मूल निवासी नायक वामन मेश्राम साहब के निर्देश पर बामसेफ के सभी आफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा प्रदेश संयोजक भंवर सिंह, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीर अहमद, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ प्रदेश संयोजक राजेंद्र श्रमिक भारत मुक्ति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर आदित्य, एवं क्रांतिकारी नेता राजू विराठिया, धर्मेंद्र कुमार, संजीव बाबा, बीरबल ,पिर्थी , पुष्पा देवी नरेश देवी पोपीन मेनपाल ममता करणपाल प्रीतिआदि ने अनुसूचित जाति की वृध् महिलाओं का घोर उत्पीडन करने वालों की घोर निंदा करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठी अनुसूचित जाति की पीड़ित बुजुर्ग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए समर्थन दिया है।