नेशनल दर्पण : भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव पर वाल्मीकि समाज ने भाकियू टिकैत जिला मिडिया प्रभारी अमित उर्फ बंटी किनौनी को बैंच लगाकर पटका पहनाकर किया सम्मानित,
मुजफ्फरनगर : रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव पर बाल्मीकि समाज द्बारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा मे भाकियू टिकैत जिला मिडिया प्रभारी अमित उर्फ बंटी किनौनी ने किया हलवे का प्रसाद वितरण एवं युवा समाजसेवी सोनू सरवट वाल्मीकि जी ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों व सुंदर सुंदर झांकी डीजे छोटे छोटे बच्चो को भगवान वाल्मीकि जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, एवं पुष्प वर्षा की।
इस अवसर पर भाकियू टिकैत जिला मिडिया प्रभारी अमित उर्फ बंटी किनौनी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के आशिर्वाद से आज समाज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित रामायण जेसे धार्मिक ग्रंथ को जान पाया है । युवा समाजसेवी सोनू सरवट वाल्मीकि जी ने सभी देशवासियो को भगवान वाल्मीकि जी प्रकटोत्सव की शुभकामनाएं भैट की ।
इस अवसर पर संजय भाई , मिलन बिड़ला महामंत्री सफ़ाई कर्मचारी यूनियन, अनुज वाल्मीकि सभासद कूकड़ा , विनित मेहरा, प्रमेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, राहुल शर्मा, सुमित पंवार बारी , लवी गोयल , सुरेश कुमार बारी, नरेश नन्दन बाल्मीकि, राजू प्रधान वाल्मीकि, सन्नी बिड़ला वाल्मीकि, मणी भाई वाल्मीकि, लोकेश शर्मा बुढ़ाना मोड, मोनू भाई , आदि सैंकड़ों साथी उपस्थित रहे।