नेशनल दर्पण : हरिद्वार उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह जी के नेतृत्व में ग्राम सराय क्षेत्र की ग्राम समाज की भूमि पर एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रा0 लि0 कम्पनी/ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से स्थापित किए गए रेडिमिक्स प्लांट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लांट को सीज कर दिया गया ।
हरिद्वार : परगना ज्वालापुर के ग्राम सराय क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर पिछले दो वर्षों से अधिक समय से रिंग रोड निर्माण करने वाली कंपनी / एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रा0 लि0 कंपनी/ठेकेदार के द्वारा वर्ष 2022 में क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों के साथ सांठगांठ से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से संचालित रेडिमिक्स प्लांट पर आज दिनांक 02 -10-2024 को उपजिलाधिकारी व उनकी समस्त राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर भूमि की पैमाइश करते हुए संचालित रेडिमिक्स प्लांट को सीज कर दिया गया है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, माइनिंग आफिसर्स मो. काजिम रज़ा, तहसीलदार प्रियंका मेडम, कानूनगो रमेश चन्द्र, लेखपाल तेललूराम, लेखपाल सुभाष कुमार, लेखपाल सुभाष जैमिनी, लेखपाल रवि कांत उपस्थित रहे।