नेशनल दर्पण: (बिजेंद्र शीर्षवाल) हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने शनिवार को एक वन्यजीव तस्कर को टाइगर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार: हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नमामि गंगे घाट के पास टाइगर की खाल के साथ पकड़ा गया।
शैलेंद्र सिंह नेगी के अनुसार पकड़ा गया युवक जसपाल सिँह खलाड़ी, पुरोला का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर इसे हरिद्वार के नमामि गंगे घाट से हरिद्वार व श्यामपुर रेंज की टीम ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर को वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। बीते कुछ समय की बात करे तो हरिद्वार वन प्रभाग ने कई कामयाबी हासिल की है।