मुजफ्फरनगर : (बिजेंद्र शीर्षवाल) जिला मुजफ्फरनगर के कटरा मोचयान सर्राफा बाजार मे कल शाम के समय दबंगों द्धारा मनोज जैन व्यापारी के साथ बैलटो से मारपीट की , जिसमें व्यापारी के सिर मे कई टांके आये ओर गम्भीर चोटें भी आई, मारपीट को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना को अंजाम देने वाला एक दबंग जेल चला गया ओर तीन अभी फरार बताए जा रहे है ।
मारपीट की घटना को लेकर आज अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल रजि० के युवा जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी , युवा व्यापारी नेता सोनू सरवट बाल्मीकि अपने अनगिनत साथियों के साथ मनोज जैन जी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे ओर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।
इस दौरान लवी गोयल, अश्वनी वर्मा , राहुल शर्मा, सन्नी बिड़ला, एवं दाल मंडी के अनेकों व्यापारीगण उपस्थित रहे।