National Darpan News : बस और बाइक सवार युवकों के साथ हुई भीषण टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही हुई मौत,

आपको बताते चलें कि हरिद्वार कप्तान साहब ने मंगलौर (मौके पर) जाने से पहले गाड़ी से उतर कर स्वयं पूरी व्यवस्था को कंट्रोल में किया, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से खुलवाया गया और दुर्घटना के शिकार लोगों को सरकारी गाड़ी में अस्पताल भिजवाया, लोगों से बातचीत करके जानकारी ली, मौके पर तत्काल पुलिस फोर्स बुलाया गया।

हरिद्वार : आज दिनांक 24.09.2024 को दिन में खटका व नगला इमरती हाईवे के बीच कोतवाली रुड़की क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या uk-08 pa1981 से स्प्लेंडर बाइक संख्या UK17s 4136 के साथ भीषण एक्सीडेंट हो गया।

उक्त सडक दुर्घटना में बाइक चालक समेत दो व्यक्ति मंदान पुत्र इलियास निवासी गड़ी संघीपुर लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष व शादाब पुत्र शहजाद निवासी उपरोक्त उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

बता दें कि  मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हत्या प्रकरण में मौका मुआयना हेतु जाते समय कप्तान द्वारा एक्सीडेंट की घटना को देखकर अपनी गाड़ियों को काफिला रुकवाया और मौके पर निर्णय लेते हुए एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी एचपी-6 में दोनों घायलों/मृतकों को स्वयं व अपने ड्राइवर एवं गनर तथा राहगीरों की सहायता से सरकारी अस्पताल भिजवाया।

कप्तान द्वारा स्वयं आगे खड़े रहकर दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ियों के लंबे जाम को खुलवाया और मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाया। व्यवस्था पूरी तरह सुचारु होने तक कप्तान मौके पर मौजूद रहे।

दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मय बस चालक को थाने भिजवाया गया। पुलिस द्वारा  सूचना देने पर मृतक के रिश्तेदार अस्पताल आए हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading