उत्तराखण्ड (नेशनल दर्पण) देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रॉस रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर  प्रदर्शन किया, इस दाैरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की धक्का मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार सुबह प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। वहां से एस्लेहॉल चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक होते हुए क्रॉस रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें   बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल जिस तरह से भाजपा सरकार कर रही है, हम उसका विरोध कर रहे हैं। एक कानून पास करने के लिए कांग्रेस के 143 सांसदों की सदस्यता खत्म की गई।आज हर परिवार का कोई न कोई बच्चा बेरोजगार है। हमारे नेता राहुल गांधी ने एक साल पहले जो बात उठाई थी, आज हिडनबर्ग ने उसका खुलासा किया है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ये पहली सरकार है, जिसने ईडी को एक हथियार बना दिया है। ईडी के अफसरों को भी समझना होगा कि सरकार आती-जाती रहती है। देश मे जो हिटलरशाही है, विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए जो एजेंसी लगाई है, देश की जनता उसे देख रही है।

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि देशभर में कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उसका समय-समय पर जनता ने जवाब दिया है। देश का माहौल बदल गया है। प्रदर्शन  में रंजीत रावत, सूर्यकांत धस्माना, शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदीप टम्टा, ज्योति रौतेला आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading