न्यायालय द्वारा जारी आदेशो का पालन न करने वालो के विरुद्व लगातार कार्यवाही जारी,
वारन्टियों की धरपकड़/गिरफ्तारी हेतु लकशर कोतवाली पुलिस का चला अभियान, 01 वारंटी को किया गिरफ्तार,
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र से 01 वारन्टी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार वारंटी अनुज कुमार पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम महाराजपुर कला कोतवाली लक्सर हरिद्वार का निवासी है।गिरफ्तार किए गए वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।