थाना झबरेड़ा

हरिद्वार पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, 

एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार पकड़े जा रहे वाहन चोर, 

अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 शातिरों को दबोचा, चोरी की 1 दर्जन मोटर साइकिलें बरामद, 

अभियुक्तों द्वारा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर व हरिद्वार से चोरी किये गए थे 12 दुपहिया वाहन, 

चोरी किये गये वाहनो को काटकर स्पेयर पार्ट्स करते थे विक्रय, 

मोटर साइकिलों का इंजन व पैट्रोल टैंक भी किया पुलिस टीम ने बरामद, 

बरामद 12 वाहनो में से 08 दुपहिया वाहनों के विभिन्न राज्यों में अभियोग हैं पंजीकृत, 

पुलिस टीम द्वारा बढ़िया उपलब्धि हासिल की गई, पूरी टीम को बधाई, हमारी और भी टीमें सक्रिय हैं, जल्द ही और भी खुलासे करेंगे : एसएसपी हरिद्वार

आपको बताते चलें कि वादी राजू पुत्र सीताराम निवासी बेहेडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी स्प्लेण्डर मोटर साईकिल ग्राम बहेडकी सैदाबाद से चोरी होने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में मु0अ0सं0-251/24 धारा-379 भादवि० बनाम- अज्ञात पंजीकृत कराया था व वादी मुकदमा अजय पुत्र राकेश निवासी टोढा कल्याणपुर रुडकी द्वारा दिनांक- 08.07.2024 को अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल कस्बा झरबेडा से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 262-24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम- अज्ञात पंजीकृत कराया था व वादी मुकदमा गुलशन पुत्र भगवत जी निवासी ग्रा0 हैश्यामपुर पोस्ट झबरेडा द्वारा अपनी मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस दिनांक-07.07.2024 को कस्बा झबरेडा से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 263/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम- अज्ञात पंजीकृत कराया था।

हरिद्वार : थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत लगातार चोरी हो रही मोटर साइकिलों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिलों की शीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन एवं विशेष रणनीति बनाए जाने को निर्देशित किया।

बता दे कि गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी, मैन्युअल पुलिसिंग जारी रखते हुए 200 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी व चोरी की गयी तीनो मोटर साईकिलो को एक ही गिरोह के सदस्यो द्वारा चोरी किया जाना पाया। प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र का जाल बिछाया गया जिसपर अथक प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक- 12/13.07.2024 को इकबालपुर चौक पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को कुलदीप सैनी, सहारनपुर व जिशान, हरिद्वार को थाना झबरेडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-251/24 धारा- 379 भादवि0 से सम्बन्धित मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस UK08AD7179 के साथ दबोचते हुए पूछताछ में बीएससी एग्रीकल्चर पास अभियुक्त कुलदीप द्वारा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कोतवाली नगर हरिद्वार से 09 मोटर साइकिलें व झबरेडा क्षेत्र से आठवीं पास सह-अभियुक्त जिशान के साथ मिलकर 03 मोटर साइकिलें, कुल 12 मोटर साइकिलें चोरी किया जाना बताने पर अभियुक्तगण की निशांदेही पर चोरी की गई 10 मोटर साइकिलें व 01 मोटर साइकिल का इंजन व पैट्रोल टैंक बरामद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading