नेशनल दर्पण : मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसी भी बड़ी घटना को रोकने के लिए तत्काल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के दिशानिर्देश दिए।
आपको बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहुंच कर चल रहे मतदान का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को सफलता के साथ सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए वोटिंग टर्न आउट के बारे में जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा, तथा दो पक्षों के विवाद के बाद भी 69, 74 प्रतिशत चुनाव कराने में सफलता हासिल की।