नेशनल दर्पण : आज दिनांक 04-07-2024 को खंड विकास प्रांगण बहादराबाद में नीति आयोग की आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत नीति आयोग के सलाहकार श्रीमती सोनिया पंत, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन,ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी,खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल एवं ने गुब्बारे उड़ाकर की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपनी अपनी प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को जागरूक किया,साथ ही नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन ने इस अवसर पर जिले में चल रहे गूगल रीड अलोंग ऐप के बारे में जागरूक किया गया।
इसी के साथ ही शिक्षा विभाग से पुस्तक वितरण कृषि विभाग के द्वारा सॉइल हेल्थ कार्ड,महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण किट,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आर.एफ. प्रमाण पत्र बांटे गए।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न विभिन्न लोगों को बीपी और शुगर की जांच की गई।
नीति आयोग की सलाहकार, मुख्य विकास अधिकारी,ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा आर्य इंटर कॉलेज के विद्यार्थी एवं आशा कार्यकर्ती के संयुक्त रैली निकाली गई।इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक रहे ।
मुख्य कार्यक्रम के अलावा सभी ग्राम पंचायतों में सभी संबंधित विभागों ने उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में पीरामल फाउंडेशन की टीम,आकांक्षी ब्लॉक फेलो सुश्री प्राची मनराल एवं गांधी फेलो शशांक, अनिवेश,ऋषि, प्रशांत एवं पीरामल इंटर्न की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक के एन तिवारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के के गुप्ता,जिला अर्थ एवं संख्याखी पदाधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी,महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, चिकित्सा अधीक्षक श्री सुबोध कांत जोशी तथा विभिन्न जिला एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।