नेशनल दर्पण : हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर पर जमीनी कार्यों के लिए कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार की कंसलटेंसी एजेंसी कॉरिडोर से संबंधित विकास कार्यों को शुरू करने से पहले स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से सुझाव ले रही है।
आपको बताते चलें कि स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को सिर्फ कॉरिडोर के तहत होने वाले निर्माण से अवगत कराया जा रहा है, बल्कि सुझाव के क्रियान्वयन का भरोसा भी दिया जा रहा है।
नगर निगम सभागार में सोमवार को कंसलटेंसी एजेंसी के अधिकारियों ने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों से चर्चा की।
मौजूदा सुविधाओं और कमियों से अवगत कराते हुए भावी योजना की जानकारी दी। जिसमें पर्व-त्योहारों पर गंगा घाटों और संपर्क मार्गों के साथ ही पार्किंग और अन्य सुविधाएं विकसित करने का प्लान बताया गया। व्यापारियों ने कॉरिडोर का स्वागत करते हुए कई अहम सुझाव कंसलटेंसी एजेंसी को दिए।