नेशनल दर्पण : देश में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सफाईकर्मियों के हित में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष आदरणीय अंजना पंवार एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के नामित सदस्य विनय प्रताप जी के द्वारा उत्तराखंड शासन को भीषण गर्मी के चलते निर्देश दिए गए थे जिसके फलस्वरूप उत्तराखंड के समस्त निकायों में सफाई कर्मचारियों के लिए समय सारिणी में बदलाव करते हुए प्रातः 5 बजे से सुबह 10 बजे तक ही एक पारी ड्यूटी करने के आदेश पारित किए गए।
आपको बताते चलें कि उपरोक्त पत्रों के संदर्भ में उत्तराखण्ड शहरी विकास निदेशालय के आदेशानुसार राज्य के सभी निकायों को सफाई कर्मियों को गर्मी से बचाव हेतू एक पारी में ड्यूटी सुबह 5 से सुबह 10 तक करने के आदेश पारित किए गए।
बता दे कि विगत 31- 05-2024 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष अंजना पंवार व उत्तराखण्ड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य विनय प्रताप के द्वारा पत्रांक संख्या 890 के माध्यम से शहरी विकास निदेशालय को प्रेषित किए गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए दिनांक 13 जून 2024 को निदेशालय की ओर समस्त नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत निकायों को एक पारी में ड्यूटी प्रातः 5 से सुबह 10 बजे तक करने के आदेश दिए थे।
जिसके सम्बंध में आज दिनांक 22 जून 2024 को नगर निगम रुड़की के द्वारा निदेशालय के आदेश को मानते हुए ड्यूटी में बदलाव किए गए हैं।
जिसको लेकर उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप ने उत्तराखण्ड राज्य के समस्त सफाई कर्मचारियों को बधाई दी।