भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हुए गोली हत्याकांड का किया पर्दाफाश,
घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस व बाइक के साथ 03 आरोपी दबोचे,
चोरी की घटना में साथ न देने पर दोस्तों ने विवेक को उतारा था मौत के घाट,
बंद पड़ी फैक्ट्रियों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे आरोपी,
कम पढ़े लिखे हैं तीनों आरोपी, शोक पूरे करने के करते थे चोरी,
हरिद्वार : दिनांक 12/06/24 को ग्राम डाडली भगवानपुर निवासी सुखवीर सिह द्वारा उनके बेटे विवेक का अपने ही गांव के लड़के प्रशांत व 02 अन्य लडको के साथ जाने व रात को वापस नहीं आने संबंधी सूचना दी थी।
गांव के अन्य लड़कों के घर पर पता करने पर तीनों लड़के भी घर पर नहीं मिले।
पुलिस टीम द्वारा विवेक के परिजनों के साथ मिलकर विवेक की तलाश के दौरान सिरचन्दी ईदगाह से आगे जंगल में खाले पर विवेक का शव मिला। जिसकी गर्दन पर गोली लगी हुई थी।
विवेक का शव बरामद होने पर वादी द्वारा थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0 470/24 धारा 302/201 आईपीसी बनाम प्रशान्त कुमार , अजय व अक्षय पंजीकृत कराया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए नामजद तीनों आरोपियों प्रशान्त कुमार, अजय उर्फ काका व अक्षय को थाना क्षेत्रांतर्गत डाडली चौक से आगे घटना में प्रयुक्त मो0सा0 के साथ दबोचा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9वीं, 10वीं पास तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं जो कंपनी में काम करते हैं व अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इण्डस्ट्रीय एरिया में बन्द पडी फैक्ट्रियो से सामान चोरी कर सामान को बेचकर रुपये आपस मे बांट लेते थे।
हरिद्वार : दिनांक 11-6-2024 की रात्रि में भी तीनो ने और दिनों की तरह चोरी का प्लान बनाया तो प्रशान्त के साथ मृतक विवेक कुमार भी आ गया। जब चारों लोग माहडी चौक पहूँचे तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने रात के घने अंधेरे में संदिग्ध हालत में घूम रहे चारों व्यक्तियों को रोका और कहां से आ रहे हो, किधर जा रहे हो आदि पूछताछ कर एक फोटो भी खींच ली।
पुलिसकर्मी के ऐसा करने से मृतक विवेक के मन के अंदर डर बैठ गया। थोड़ी देर बाद चारों बडेडी बुजुर्ग वाले सुनसान रास्ते में जाकर चोरी का प्लान बना कर फैक्ट्री की ओर जाने लगे जिस पर विवेक आनाकानी करने लगा और कहा कि मैं तुम लोगों के साथ चोरी नहीं करूंगा लेकिन ये तीनों लोग इसको धमकाने लगे तब विवेक ने इनकी पुरानी सारी बातें पुलिस को बताने की इनको धमकी दी।
पुलिस के पकड़े जाने के डर से अक्षय व अजय ने विवेक के हाथ पकडे और प्रशान्त ने अपने पास रखे तमंचे से विवेक के गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को मो0सा0 पर रखकर सिरचन्दी ईदगाह से आगे जंगल मे खाले मे फेक दिया। (जो ढूंढ खोजी के दौरान बरामद हुआ था)
अभियुक्तों की निशांदेही पर सिकन्दरपुर गांव से बढेडी बुजुर्ग जाने वाले सीसी मार्ग के पास खेत से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व घटना के दौरान अभि0गणो द्वारा पहने कपडे बरामद कर अभियोग में धारा 3/25 आयुध अधि0 की बढोतरी की गई।
घटना के त्वरित खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार भगवानपुर पुलिस की सराहना की गई।
बरामदगी का विवरण – 1- घटना मे प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस, 2- अभियुक्त अक्षय व अजय के घटना के समय पहने हुये कपड़े,
3- घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद,
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त – 1- प्रशांत पुत्र झबर सिंह नि० ग्राम डाडली थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 19 (दसवीं तक पढ़ाई)2- अक्षय पुत्र सौ सिंह निवासी ग्राम बढेडी बुजुर्ग थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष (दसवीं तक पढ़ाई)3- अजय उर्फ काका पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बढेडी बुजुर्ग थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 19 वर्ष (पांचवी पास)