मुजफ्फरनगर : (नेशनल दर्पण) गांव पन्ना जिला मुजफ्फरनगर निवासी युवक पिछले पांच दिनों से लापता हो गया , काफी तलाश करने पर पिछले पांच दिनों से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया, युवक के परिजनों ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है, पुलिस गुमशुदा युवक को तलाश कर रही है, पांच दिनों से लापता युवक की मां का रो रो कर बुरा हाल है।
लापता युवक का नाम शिवम उर्फ शिबबू पुत्र श्री बिनोद कुमार, माता श्रीमती शशी देवी, निवासी गांव पिन्ना जिला मुजफ्फरनगर, लापता युवक की उम्र 24 वर्ष, लम्बाई 5 फीट 8 ईंच है, युवक ने गुलाबी रंग की हाफ पेंट और नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है।
उपरोक्त लापता युवक के सम्बंध में कोई भी जानकारी मिले तो इन नम्बरों पर 7417311083,8384828621 संपर्क करने की कृपा करें।