कोतवाली गंगनहर👇
सालाना निरीक्षण करने कोतवाली गंगनहर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, सलामी लेने के पश्चात आला अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू किया निरीक्षण,
गर्मी की मार को देखते हुए ड्यूटी के साथ साथ जवानों की सेहत व खाने पीने का विशेष ध्यान रखने हेतु संबंधित को किया निर्देशित,
हरिद्वार : आज दिनांक 03/06/24 को एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पुलिस द्वारा कोतवाली गंगनहर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरेमोनियल गार्द से सलामी लेने के पश्चात शस्त्रागार का रुख करते हुए श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए थाना कार्यालय में रखे गए रजिस्टरों को जांचा। इसके बाद थाना मालखाना का निरीक्षण कर पुराने माल एवं वाहनों के निस्तारण के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
बैरकों एवं भोजनालय में आस-पास साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने से साथ-साथ बढ़ती गर्मी को देखते हुए कर्मचारियों के खाने पीने पर विशेष ध्यान जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने में आने वाले पीड़ितों/ फरियादियों को अच्छे से सुनने व उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर कर्मचारियों हेतु रहने के लिए आवासीय व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। थाना परिसर में साफ सफाई उच्च कोटि की बनाए रखें ।कर्मचारियों के कल्याणयार्थ किसी भी सामग्री की आवश्यकता होने पर उसका मांग पत्र तत्काल कार्यालय को भेजा जाए।
सरकारी संपत्ति का विशेष ध्यान दिया जाये। थाना परिसर पर जो पुराना माल रखा गया है उसका सीओ द्वारा परीक्षण कर नीलामी की कार्यवाही करते हुए अनुपालन से अवगत कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, एसएचओ गंगनहर व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।