नेशनल दर्पण : हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अलीपुर से पथरी स्टेशन जाने वाले मार्ग के निर्माण के लिए 53 लाख रुपये शासन से स्वीकृत हो गए लेकिन बजट मंजूर होने के बावजूद सम्बन्धित अधिकारियों की हिला हवेली के चलते सड़क निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीपुर से पथरी स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते बदहाल हो चुका, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं विभाग का भी दावा था कि फरवरी 2024 तक 86 लाख रुपये के बजट से इस सड़क के पुनर्निर्माण होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने शासन को चार माह पहले सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेज भी दिया था। इसी माह विभाग को शासन से बजट की स्वीकृत भी मिल गई है। 53 लाख रुपये के निर्माण कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है, बावजूद इसके निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका। इस मार्ग की सड़क निर्माण से डांडी, सुकरासा, ऐथल, अलीपुर, इब्राहिमपुर, पथरी स्टेशन सहित 20 गांव से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा।
अलीपुर की जनसेवा टीम में भगवानदास, मोहित, नवीन कुमार, विक्की, लोकेश कुमार आदि का कहना है कि सड़क ज्यादा खराब हो चुकी है। इस पर आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राज कुमार ने बताया कि बजट स्वीकृत हो चुका है। मौसम निर्माण के अनुकूल नहीं है। फरवरी माह में सड़क पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।