सामाजिक, संस्कृति व पारिवारिक आयोजन का अनोखा संगम, भागीरथी जनकल्याण सेवा समिति (रजिo) हरिद्वार, की बहुत बड़ी पहल, 

हरिद्वार :  (नेशनल दर्पण) भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार द्वारा भागीरथ मेला महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। ये मेला बहुत ही बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जिसमे झूलों की मस्ती, शॉपिंग सस्ती, मनोरंजन की फुवार और व्यंजनों की भरमार पूर्ण रूप से विद्यमान है। इस मेले का शुभारंभ 5 मई 2024 को सेक्टर 4, भेल, हरिद्वार ग्राउंड में किया गया है जो अभी तक चल रहा है। इस मेल में बड़े बड़े झूले और शॉपिंग मॉल सभी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

आपको बताते चलें कि भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार द्वारा इस मेले के अंतर्गत बच्चो की प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक ऐसा मंच बनाया गया है जिसमे प्रति दिन डांस प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम कराए जाते है जिसमे प्रतिभाग लेने के लिए हरिद्वार के साथ-साथ उत्तराखंड व अन्य राज्य के बच्चे भी आते है। और बच्चो को उनकी प्रतिभाओं के लिए सम्मानित भी किया जाता है। और इसी के साथ ही इस पावन बेला पर बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के आगमन पर सेलिब्रिटीज की परफॉर्मेंस द्वारा वहा पर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध दिखते नजर आते है। और वहा पर हो रहे मनोरजन का भरपूर लाभ उठाते है।
भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार द्वारा बच्चो के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म दिया गया जिसमे बच्चो की प्रतिभा निकल कर लोगो के सामने आ रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ महोत्सव और वेब सीरीज की शूटिंग में अपने टैलेंट से लोगो का दिल जीतने वाली अन्वी भारती ने भी इस मंच पर एक सुंदर प्रस्तुति देकर वहा पर उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया। अन्वी भारती हरिद्वार की रहने वाली है। और वो एक क्लासिकल और वेस्टर्न नृत्य के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। और उनकी गुरु दीप माला शर्मा जी है। जिनके आशिर्वाद से अन्वी भारती इस मुकाम पर है। अन्वी भारती अपने जीवन में कई सारे स्टेज शो भी कर चुकी है।
इस समिति के आयोजक समिति में अध्यक्ष मनोज यादव और संरक्षक सुकरम पाल और राकेश चौहान जी है।

समिति के सभी पधाधिकारी एवम सदस्यगण के प्रयास और मेहनत की वजह से हरिद्वार की जनता के मनोरंजन और उत्तराखंड राज्य के साथ साथ अन्य राज्य के बच्चो को अपनी प्रतिभा को जनता के सामने लाने का जो शोभाग्य मिला है वो काबिले तारीफ है।
इस अवसर परम पाल सिंह, मुकेश चौहान, सुनील पांडे, तरुण कुमार शुक्ला, रणबीर सिंह, सुधीर शर्मा, प्रवीण बदरिया, शिव शंकर, शिवनारायण शर्मा, एच एस भाटिया, राम महेश, डॉक्टर गौरव गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, लवीन अग्रवाल, संजय चौधरी, गोरी शंकर सैनी, संतोष साहू, रामचंद्र यादव, विनोद चौहान राजीव शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, राकेश रोशन, रविन्द्र यादव, विनोद शाक्या, राजबीर सैनी, मनोज मांझी, विमल कुशवाह, विजय शंकर चोबे, अंशुल गुरव, धनंजय यादव, दीपक मोर, आशीष शुक्ला, हरिकेश विश्वकर्मा, भानु यादव, सुशील त्रिपाठी, सचिन शर्मा, शिवशंकर पांडे, कुंज भसीन, बृजेश कुलश्रेष्ठ, सुनील प्रजापति, नीरज परिहार, ठाकुर राम, विकास कुचेरिया, राजीव यादव, गौतम पुष्टि, पवन राठौर, स. हरचरण (बबली) सिंह, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित होकर सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading