नेशनल दर्पण : हरिद्वार स्थित रोशनाबाद सभागार में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का सौंदर्यकरण करते हुए, सुन्दर व आकर्षक बनाया जाए, जिससे कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक एक सुखद अनुभव की यादे साथ लेकर जाए।
जिलाधकारी ने HRDA के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम से पहले ही बरसाती पानी को एकत्र करने का स्थान चिन्हित कराया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि प्राचीन पौराणिक धार्मिक स्थलों, नहर पट्टी, यदि वहाँ पर अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे अति शीघ्र खाली कराया जाए।
बैठक में एथोनिक विलेज का निर्माण कार्य, सोनाली पार्क का निर्माण, रोडीबेलवाला में विकास सौंदर्यकरण कार्य, बैरागी कैंप व सीसीआर आदि में पार्किग व्यवस्था कराई जाए, इसी के साथ भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे हटाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सचिव HRDA के द्वारा अवगत कराया गया कि हरिद्वार – रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा जनपद में जनहित विकास कार्य कराए जाने है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को HRDA सचिव के द्वारा बताया गया कि सिचाई विभाग की परिसंपत्तियों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर HRDA सचिव उत्तम सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार, उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग अधिशासी अभियन्ता (हरिद्वार) विकास त्यागी, उत्तराखण्ड सिचाई विभाग (हरिद्वार) अधिशासी अभियन्ता मंजू डैनी, गौरव गोयल, डीपीओ लोकेश कुमार,, अनुज बंशल, एसएनए अनिता जोशी, एई एन डी पी एस अनिल कुमार निमेश, अश्वनी कुमार, मुकेश कुमार, डीएस रावत, अन्युतबिंलजवान विषेश क्षेत्री व सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे ।