नेशनल दर्पण : उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के उपरांत समस्त आरटीओ ऑफिस के बाहर ग्रीन कार्ड व वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज बनवाने हेतु वाहन/वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं जिनका फायदा उठाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर दलाल भी वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से लगभग चार पाँच गुना गुना पैसा वसूल कर अवैध वसूली की जा रही थी।

उक्त अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसपर एल्विन रॉक्सी ARTO रुड़की व रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ए आरटीओ ऑफिस के बाहर आकस्मिक चेकिंग की गई जिसमें अचानक पुलिस व परिवहन विभाग को चेकिंग करता देख दलालों में अफरा तफरी मच गई।

पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से 5 लैपटॉप , भारी मात्रा में वाहन संबंधित दस्तावेज, आर सी व डीएल ग्रीन कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा ग्राहकों को कम समय में वाहन संबंधी दस्तावेज ग्रीन कार्ड इत्यादि बनवाने के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही थी , उक्त व्यक्तियों द्वारा आर टी ओ कार्यालय के सामने सीमेंट के गोदाम के अन्दर व बंद मकान के पीछे एक कमरे में अपना आफिस खोलकर चोरी छिपकर ग्रीन कार्ड व लाइसेंस तथा वाहन संबंधित दस्तावेज का कार्य किया जा रहा था , उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से भिन्न भिन्न वाहन डीलर एजेंसीयों से वाहन संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर ग्राहकों से वाहन के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर तय शुल्क से कई गुना शुल्क वसूला जाता था। जबकि नियमानुसार वाहन संबंधित एजेंसी द्वारा ग्राहकों द्वारा क्रय किए गए वाहन संबंधित दस्तावेज सीधे आरटीओ ऑफिस को भेजने होते हैं।
सभी पकड़े गये अभियुक्तों के खातों की प्रारंभिक जाँच करने पर पाया गया कि कई ग्राहकों द्वारा पेटीएम के माध्यम से अधिक भुगतान लिया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण – 1- मौहम्मद उमर पुत्र श्री अब्दुल मलिक निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- मोहम्मद तैक़ीक पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, 3- मिनहास अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी जैनपुर झंझेड़ी लंढौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, 4- विजय पुत्र श्री जनार्दन सिंह निवासी सरस्वती विहार सुनहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार 5- यजुर प्रजापति पुत्र श्री संजय प्रजापति निवासी कुम्हारों वाली गली सुभाष नगर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार, 6- विशाल पुत्र पदम सिंह निवासी बेलड़ा थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading