हरिद्वार : (नेशनल दर्पण) गौकशी कर गौमांस बेचने के तीन आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण व दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
आपको बताते चलें कि कलियर थाना पुलिस को ग्राम दरियापुर दयालपुर में समून के घर पर गौकशी करने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त हुई सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित समून के घर से 150 किलो गौमांस व अन्य सामान के साथ 03 गौकशी करने वाले आरोपितोें को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण 1 – समून पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम दरियापुर दयालपुर थाना पिरान कलियर, 2 – शादाब पुत्र मुस्तकीम निवासी उपरोक्त, 3 – शाहरुख पुत्र इनाम निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर बताया गया है।मौके से फरार आरोपियों की तलाश जारी है।