नेशनल दर्पण : हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव के रहने वाले किसान को हाथी ने पटक कर मार डाला। आसपास काम कर रहे लोगों ने जब किसान के चिल्लाने की आवाज सुनी तो लोग मौके पर पहुंचे और हाथी को वहां से भगाया।
इस घटना के बाद से लोग आक्रोशित हैं और लोगों ने वन विभाग का घेराव भी किया। हरिद्वार क्षेत्र में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इन इलाकों में हाथी के आतंक से लोग परेशान स्थिति में है। खेती और किसानी करने वाले लोगों के लिए खेतों में काम करना मुश्किल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव निवासी 65 वर्षीय धर्मू भगत बीती देर रात अपने खेत पर रखवाली कर रहा था, तभी हाथी उनके खेत में घुस आया। हाथी की आवाज से धर्मू की भी आंख खुल गई।
इसके बाद धर्मु ने हाथी को वहां से भगाने का प्रयास करने किया । तभी हाथी ने क्रोधित होकर धर्मू को पटक – पटककर मार दिया। आसपास अपने-अपने खेत की रखवाली कर रहे अन्य लोगों ने जब धर्मू की आवाज सुनी तो वो भी मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से हाथी को वहां से भगाया।
इस घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित है। भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। लोगों ने इस हादसे के लिए वन विभाग को दोषी ठहराया है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है। वन विभाग का कहना है कि नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।