नेशनल दर्पण : हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर राजवाहे पर संचालित स्टोन क्रेशरों पर धरातल स्तर पर प्रदूषण रोकथाम की कोई व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र में खतरनाक प्रदूषण फैल रहा है।
आपको बताते चलें कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर राजवाहे पर संचालित स्टोन क्रेशरों से खतरनाक प्रदूषण फैल रहा है, इस मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों को प्रदूषण से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मुख्य मार्ग से गुजर कर जाने वाले ग्रामीणों का प्रदूषण के कारण बुरा हाल हो जाता है। स्टोन क्रेशर स्वामी क्रेशरों से फैल रहे खतरनाक प्रदूषण से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को नजरअंदाज करते हुए स्टोन क्रेशरों पर प्रदूषण रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहे है। जिससे ग्रामीणों को प्रदूषण से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।