नेशनल दर्पण : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चंद दिनों में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कुछ समय के बाद मानसून भी दस्तक दे देगा। लिहाजा, अभी से ही सभी तैयारियों को मुकम्मल किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि गुरुवार को हरिद्वार में किसी भी आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें रेस्क्यू टीम के रिस्पॉन्स टाइम से लेकर तैयारियों को परखा गया। साथ ही आपदा या किसी भी आपात स्थिति से निपटने पर जोर दिया गया।

हरिद्वार :  चारधाम यात्रा के दौरान आपदा संबंधित तैयारियों को परखने के लिए हरिद्वार में दो जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के तहत हरकी पैड़ी के पास शिव घाट पर अफरा तफरी और भगदड़ मचने की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि कई लोग गंगा में डूब गए। सूचना पर तत्काल पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ का बचाव दल मौके पर पहुंचा। जहां गंगा में डूब रहे सभी लोगों को बचाया गया। कुछ लोगों को मौके पर ही सीपीआर देकर अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा प्रेम प्रकाश आश्रम चौक पर आग लगने की सूचना पर मॉक ड्रिल किया गया। जहां आग में घिरे सभी लोगों को सकुशल बचाया गया।

एसडीआरएफ के एडिशनल एसआई दीपक मेहता ने बताया कि मॉक ड्रिल में रिस्पॉन्स टाइम काफी बेहतर था। जिसमें जवानों की मुस्तैदी परखी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी रेस्क्यू के दौरान यह सबसे जरूरी होता है कि टीम घटनास्थल से कितनी दूर और कहां पर मौजूद है। इसके हिसाब रेस्क्यू को अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading