हरिद्वार : आज दिनांक 25/4/2024 को वरिष्ठ समाज सेवी गुलशन खत्री ने हरिद्वार के नंबर वन चैनल नेशनल दर्पण के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान सतनाम साक्षी घाट प्रेम नगर चोक पर कुंभ मेला 2021 में स्थापित की गई देश की धरोहर एवं हर राजनीतिक सभाओं की शुरुआत और सभा समाप्ति पर जिनके नाम का नारा लगता है वही भारत माता ओर उनके बराबर में सम्राट दाहिर सेन जी की बदहाल स्टेचू मूर्तियों के सुधार की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु जब बिना रंग रोगन की बदहाल स्थिति में इन मूर्तियों को देखते हैं तो उनकी भावनाएं आहत होती है अतः जिला प्रशासन इन पर रंगरोगन कर इनकी स्थितियों को सुधारे ताकि स्थानीय एवं यात्रीगण एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर सके।
समाज सेवी गुलशन खत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो मजबूरन इस विषय को पीएमओ भेजकर कार्यवाही को बाधित होना पड़ेगा।