थाना कलियर👇

अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता , 

सजग नेतृत्व में सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हरिद्वार पुलिस, 

क्षेत्र में सक्रिय ईरानी गेंग का सरगना को किया गिरफ्तार , चोरी की 04 मोटर साईकिले व चोरी के दो मोबाइल भी बरामद, 

गिरोह ने कलियर रूड़की में चुराये है दर्जनों वाहन, कई आपराधिक मामले भी हैं दर्ज, 

 

हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के सार्थक नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों पर वार कर रही है। पिछले कई दिनों से कलियर व आस पास क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी व मोबाइल चोरी कि घटनाएँ हो रही थी जिनमे थाना कलियर में अलग अलग मामले अभियोग दर्ज हुए थे।

हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनाओं के संबंध में डिजिटल एविडेंस इकट्ठा किए तो घटनाओं में सम्मिलित एक आरोपी की पहचान रिहान उर्फ़ काला उर्फ़ इरानी के रूप में हुई। जुटाई गई जानकारी एवं सबूत के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 12 अप्रेल 2024 को मुखबिर की सूचना पर 52 दर्रा धनोरी के पास से संदिग्ध आरोपी रिहान को पकड़ा गया।

तलाशी में बरामद मोटरसाइकिल व मोबाइल का मिलान करने पर उक्त दोनों का कलियर क्षेत्र से चोरी किया जाना पाया गया। आरोपी की निशांदेही पर पुलिस टीम ने तीन अन्य मोटर साईकिल (कुल चार मोटर साईकिल) बरामद की।

गैंगलीडर का विवरण 👉रिहान इरानी उर्फ काला पुत्र युसूफ निवासी मदीना कॉलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश,

बरामद की गई मोटरसाइकिलों का विवरण 👉1-मोटर साईकिल हौंडा साईन, 2-मोटर साईकिल प्लेटिनम, 3- स्प्लेंडर मोटरसाइकल, 4. मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्लस, 5- एक अदद मोबाइल जिस संबंध में थाना कलियर पर मु0अ0 संख्या -456/2023 धारा 380/457भा द वि दर्ज है, 6–एक अदद मोबाइल संबंधित मु0अ0संख्या 85/2024 धारा 379ipc,

आपराधिक इतिहास अभियुक्त 👉1- 179/21 380./ 411 थाना कलियर, 2- 384/21 380/457/411थाना कलियर, 3- 325/22 धारा 380/457/411 थाना कलियर, 4 -541/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कलियर, 5 -48/24 धारा 379/411 थाना कलियर, 6- 85/24 379/411 थाना कलियर, 7. 95/24 धारा 379/411 थाना कलियर, 8. 124/24 धारा 379/411 ipc थाना कलियर,

 

पुलिस टीम में शामिल 👉1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक आमिर खान, 2. उपनिरीक्षक मनोज सिरोला, 3. उपनिरीक्षक विनोद गोला, 4. हेड कास्टेबल सोनू कुमार, 5. कास्टेबल अजय काला,
6. कांस्टेबल भादूराम वर्मा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading