हरिद्वार : आज हरिद्वार पंचपुरी संयुक्त महासंघ की बैठक होटल सिटी सेन्टर मे आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता श्रमिक नेता सत्यनारायण शर्मा ने की और संचालन राजू मनोचा ने किया ।
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र ने भाजपा के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित समस्त पंचपुरी ई – रिक्शा वाहन महासंघ के कार्यकताओं ने भाजपा के सर्मथन मे सांसद पद के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
बैठक का संचालन करते हुए राजू मनोचा ने कहा कि मोदी जी का नारा है अबकी बार 400 पार जिसको लेकर भाजपा का हर कार्यकर्ता मोदी जी के नारे को सफल बनाने में लगा हुआ है।
हरिद्वार पंचपुरी महासंघ के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने कहा की राम मन्दिर बनना भाजपा की सत्यथा का जीवान्त गारन्टी कार्ड है मोदी जी जो कहते है, वो ही करते हैं, भाजपा है तो सब सम्भव है।
इस अवसर पर विभिन्न युनियनो के प्रधान – नवीन तेश्वर, योगेश कुमार, कपिल विश्नोई, रवि शर्मा, नवीन अग्रवाल, प्रिंस लोहट, महेश कुकरेती, बलवीर सिंह नेगी, बंटी भाटिया, संजय शर्मा, बिष्ट जी , बिट्टू भण्डारी, मोहन लाल, भूरा प्रधान, विक्की, विशाल गोस्वामी, आदित्य झा, मदन पाल, प्रेम जी, मनिष, दिपक, कुकरेजा, कैलास, परविन्द्र पीड़ित, राज कुमार ऐन्थौनी, गोपाल, आशुगुप्ता, गोपाल शाहू प्रधान, राहूल, प्रमोद, शिव बिष्ट, सुन्दर लाल शर्मा, जगदिश भारद्धाज, कुल्दिप सिंह, कमल, देविन्द सिंह नेगी, अशरफ अली, हरिद्धार ई रिक्शा यूनियन प्रधान सरदार सुभाष सिंह, सरदार राठौर सिंह, मनमोहन सिंह देवा, ठाकुर राजेश कुमार, गुलाम शबीर, अन्य सभी यूनियनो के प्रधान उपस्थित रहे ।