हरिद्वार सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की व्यवस्थाओं को परखने क्षेत्र में निकले हरिद्वार पुलिस कप्तान,
व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी सिटी, एसपी क्राइम संग श्यामपुर से लेकर हर की पैड़ी तक क्षेत्रों का किया भ्रमण,
हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में कल होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान मेला पर्व में अधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एवं एसपी क्राइम पंकज गैरोला एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ सोमवती अमावस्या मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
इस दौरान व्यवस्थाओं को परखते हुए एसएसपी द्वारा नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आने वाले श्रृद्धालुगण एवं उनके वाहनों की उचित व्यवस्थाओं हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया एवं काली माता मंदिर तिराहा, चंडी चौक, भीमगौड़ा होते हुए हर की पैड़ी तक ड्यूटी पॉइंट चैक करते हुए सभी सुपर जोन एवं जोनल/सेक्टर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूरे मेला क्षेत्र के विभिन्न ड्यूटी पॉइंट स्थानों पर सुझाव/कमियों के संदर्भ में एसएसपी की अध्यक्षता में “सभी जोन/सेक्टर प्रभारियों की” अभी कुछ ही समय बाद मेला कंट्रोल भवन में एक बैठक आयोजित की जाएगी।