थाना पथरी👇
नशा कारोबारियों पर हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड़ कार्यवाही, ड्रोन केमरे की मदद से कच्ची शराब के ठिकानों पर हरिद्वार पुलिस की छापेमारी के दौरान 150 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन शराब तस्करों को भी किया गिरफ्तार,
मौके से लगभग 7000 लीटर लाहन नष्ट,
हरिद्वार : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु, नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षो को निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिसके क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन से निगरानी करते हुए छापेमारी कर 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तों को दबोचा गया साथ ही मौके से लगभग 7000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण 👉1- देशराज पुत्र तेजपाल निवासी टिकोला कला थाना पथरी, 2- शुभम पुत्र मांगेराम निवासी फेरुपुर थाना पथरी हरिद्वार, 3- छतर सिंह पुत्र हरदेवा निवासी झाबरी थाना पथरी हरिद्वार,
बरामदगी का विवरण 👉150 लीटर कच्ची शराब,
पुलिस टीम में शामिल 👉1- कांस्टेबल 1144 नारायण सिंह, 2- कांस्टेबल 534 राकेश नेगी, 3- कांस्टेबल 157 कांति राम शर्मा, 4- कांस्टेबल 224 सुशील कुमार, 5- कां 1157 आदेश चौहान, 6- कांस्टेबल 1277 रविंद्र बिष्ट,