हरिद्वार : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव का हरिद्वार दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया, इस दौरान उन्होंने हरिद्वार स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में मां के दर्शन किए । इसी क्रम में उन्होंने भोलेनाथ की भी पूजन अर्चना की ।
बता दे कि उनका यह कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय था। यहां पूजा-अर्चना के बाद वह वापस बिहार के लिए रवाना हो गए ।