थाना पथरी
नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड़ कार्यवाही जारी, हरिद्वार पुलिस के चक्रव्यूह में लगातार फंस रहे नशा तस्कर,
140 लीटर कच्ची शराब के साथ 03 शराब तस्कर दबोचे, मौके से लगभग 7000 लीटर लाहन किया नष्ट,
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद हरिद्वार के थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 03 अभियुक्तों की 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा गया। साथ ही मौके से लगभग 7000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण 👉1- अनुराज पुत्र नकली राम निवास बिशनपुर कुंडी थाना पथरी, 2- कलम सिंह पुत्र शिवचरण निवासी दिनारपुर थाना पथरी, 3- शुभम पुत्र मांगेराम निवासी फेरुपुर थाना पथरी,
बरामदगी का विवरण 👉140 लीटर अवैध कच्ची शराब,
पुलिस टीम 👉1- उपनिरीक्षक नवीन चौहान, 2- कांस्टेबल 1277 रविंद्र बिष्ट,3- कांस्टेबल 1157 आदेश चौहान, 4- कांस्टेबल 1144 नारायण सिंह, 5- कांस्टेबल 534 राकेश नेगी, 5- कां 759 सुरेश रावत, 6- कांस्टेबल 676 विरेन्द्र चौहान,