हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति ने नेत्रहीन बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह,
हरिद्वार : हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति के अध्यक्ष महंत भीमसेन महामंत्री अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा के संयोजन में भव्य होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह का आयोजन समिति ने स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल में नेत्रहीन बच्चों के साथ फूलों की होली मना कर किया । होली महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण राधा की सुंदर सुंदर झाकियों ने फूलो की होली खेल कर लोगो का मन मोह लिया।
होली महोत्सव में पहुंचे भाजपा विधायक मदन कौशिक ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को सौहार्द पूर्ण भाव से मिल जुल कर होली का त्यौहार मनाना चाहिए।इस मौके पर महंत भीमसेन और महामंत्री अमित शर्मा ने संयुक्त रूप मे कहा कि शहर में सभी को आपस में मिलजुल कर प्रेमपूर्वक रंगों के त्यौहार होली का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली के पर्व से जीवन में उमंग उत्साह उत्पन्न होता है और जीवन का संचार होता है।
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ,परम पूज्य स्वामी श्री स्वयमानंद जी महाराज , स्वामी कृष्णदेव जी महाराज , निवर्तमान पार्षद अनिल मिश्रा,अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा ,आकाश भाटी, महेशानंद ,हरीश ,माखन सिंह,सुखविंदर सिंह, करण सिंह, महेश भट्ट, विकास तिवारी, महेश गौड़, डॉ हर्षवर्धन जैन ,सुनील तिवारी ,रामचंद्र पांडेय, मनोज ,गुलाब सिंह, किशोर भट्ट, अशोक पारीक ,राजकुमार द्विवेदी, जीतराम ,दिनेश भट्ट, सतनाम सिंह ,कपिल श्रीवास्तव, देव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।