आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी दी । 20 मार्च से शुरु हो जाएगी।नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च होगी।
बाइट : धीराज सिंह गर्बयाल जिला अधिकारी हरिद्वार👇
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन की सर गर्मी तेज हो गई है हरिद्वार लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जिला सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि हरिद्वार लोकसभा सीट में 14 विधानसभा है और क्षेत्रों में कुल 20 लाख 31 हजार मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 68 हजार पुरुष वोटर तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 62 हजार है। और तृतीय लिंग में 142 वोटर हैं। पिछली बार लोकसभा सीट पर 72 % रहा था इस बार वोट को बढ़ाकर 85% फीसदी रखने का लक्ष्य रखा गया है और जिले की सीमाओं पर विशेष सावधानी बढ़ती जा रही है जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरु हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। वहीं दूसरी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च होगी। हरिद्वार लोकसभा में मतदान पहले चरण में होगा जिसके लिए 19 अप्रैल को वो विधानसभा इलाके शामिल हैं। हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा क्षेत्र के अलावा देहरादून जिले की ऋषिकेश, डोईवाला एवं धर्मपुर,विधानसभा क्षेत्र भी हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पांच लाख 63 हजार वोटर हैं।
जो हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समीकरण और जिले में कुल 1713 मतदान स्थल हैं और 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि ऋषिकेश धर्मपुर, डोईवाला और में 317 मतदान केंद्र और 605 मतदान स्थल हैं। मतदान के लिए करीब आठ हजार कार्मिकों को लगाया गया है। साथ ही पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त भी सख्त किए गए हैं।
बाइट : प्रमेन्द्र डोबाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार👇
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस की ओर से सभी इंतजाम पुख्ता किए जा चुके हैं औरआगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैरामिलिट्री फोर्स के साथ हरिद्वार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च और निष्पक्ष व भय मुक्त निर्वाचन का संदेश देते हुए मतदान करने के लिए जागरूकत किया गया।