थाना पथरी
दिनांक 17/3/24
संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही,
03 आरोपियों को अवैध चाकूओं के साथ किया गिरफ्तार,
हरिद्वार : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना अध्यक्ष को संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17/3/2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 03 अभियुक्तों को अवैध चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध पथरी पर प्रभावी धारा में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण 1-अयूब पुत्र यासीन निवासी धिस्सुपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, 2-गुलबहार उर्फ गुल्लू पुत्र इकबाल निवासी लैंढोरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, 3- कार्तिक पुत्र रविंद्र निवासी फेरूपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण 👉अभियुक्तो के कब्जे से 03 अवैध चाकू बरामद,
पुलिस टीम
1-कां. 443 संदीप कांस्टेबल
2- कां. 1183 ब्रह्मदतजोशी
3-कां. 715 जितेंद्र
4- कां. 510 नवीन
5-कां. 759 सुरेश रावत
6- कां.677 बालक राम