नेशनल दर्पण : हरिद्वार जिला प्रशासन से राष्टहित में रिंग रोड परियोजना के नाम से छोटी-छोटी सी मिट्टी अनुमति लेकर खेतों से अनुमति से ज्यादा मिट्टी उठाकर रिंग रोड पर ज्यादा मिट्टी न डालकर ठेकेदार के द्वारा जिला प्रशासन की आंखों में धुल झोंक जा रही है, ठेकेदार के द्वारा प्राइवेट कालोनियों के भराव में ज्यादा पैसों में मिट्टी बेची जा रही है, जिससे राज्य सरकार के राजस्व को भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि पथरी थाना क्षेत्र के डांडी चौक के पास रिंग रोड पर मिट्टी डालने के लिए एक छोटी सी मिट्टी अनुमति ली गई है, इस मिट्टी अनुमति से रिंग रोड पर ज्यादा मिट्टी न डालकर जिला प्रशासन की आंखों में धुल झोंक कर खेतों से अनुमति से ज्यादा मिट्टी उठाकर बाहर प्राइवेट कालोनियों के भराव में मिट्टी बेची जा रही है, जिसको लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन अनजान बना बैठा हुआ है, जिला प्रशासन के द्वारा दी गई मिट्टी अनुमति में साफ- साफ लिखा हुआ है कि मिट्टी अनुमति केवल रिंग रोड के लिए दी गई है, रिंग रोड के अलावा बाहर प्राइवेट भराव में मिट्टी डालने व ज्यादा मिट्टी के उठान पर उठाई गई मिट्टी की रायल्टी के साथ जुर्माना भी लगाने के लिए लिखा गया है।
उक्त अवैध भराव की सूचना आला अधिकारियों को भी दी गई, कई बार सूचना देने के बाद भी हरिद्वार प्रशासन की ओर से अवैध रूप से किए जा रहे भराव की कोई जांच-पड़ताल कारवाई की गई और न ही जिस मिट्टी अनुमति से मिट्टी आ रही है उसकी पैमाइश कराई गई।
आला अधिकारियों के की ओर से अभी तक राज्य सरकार के राजस्व को हो रहे भारी नुकसान को रोकने के लिए अभी तक ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई की नहीं गई और न ही अवैध प्राइवेट भराव व परमिशन की पैमाइश कराई गई।
बता दे कि खनन करने वाले लोग बेखौफ होकर सरकारी मानकों की धज्जियां उडाते हुए ओवरलोडिंग वाहनों से रिंग रोड की आड़ में अवैध खनन करके रिंग रोड से बाहर मिट्टी बेच रहे हैं।आला अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जिलाधिकारी व खनन अधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दी गई।