नेशनल दर्पण : हरिद्वार जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़े दिशानिर्देश देने के बावजूद भी ज्वालापुर थाना क्षेत्र और पथरी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम।
उच्च अधिकारियों के निर्देशों को ठेंगा दिखाते राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
आपको बताते चलें कि ज्वालापुर थाना क्षेत्र और पथरी थाना क्षेत्र में रिंग रोड के पास ग्राम समाज की बेशकीमती (सरकारी) सैकड़ों बीघा भूमि से दिन- रात लगातार अवैध खनन चल रहा है सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश नहीं की गई।
इस क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि से किए गए अवैध खनन की पैमाइश कराई जाए तो लगभग 50 हजार घनमीटर अवैध खनन किया जा चुका है जिसको लेकर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन अनजान बना बैठा हुआ है।
अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद इतने बुलंद है कि रिंग रोड के पास बेखौफ होकर अवैध खनन करते चले आ रहे हैं, सम्बन्धित अधिकारीगण कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं।