पुलिस मुख्यालय हरिद्वार
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जनपद में नियुक्त समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक आयोजित,
आगामी चुनाव की तैयारियों और रविदास जयंती जुलूस व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा,
अब तक की गई वर्नबल बूथ/मतदान केंद्र मैपिंग का मांगा ब्योरा, जल्द बेसिक्स कम्प्लीट करने के दिए निर्देश,
अनुमति के मुताबिक हो जुलूस के निर्धारित मार्ग का अनुसरण, सभी ऑफिसर्स को राउंड पर रहने की दी नसीहत,
हरिद्वार : आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को रात्रि 10:30 बजे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
गोष्ठी में श्री डोबाल द्वारा आगामी चुनाव एवं रविदास जयंती के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए वर्नबल बूथ/मतदान केंद्रों की मैपिंग के संबंध में विभिन्न थानों के डाटा का अवलोकन किया तथा टास्क को समय रहते पूरा करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी मातहत को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखकर रविदास जयंती की झांकियों को तयशुदा रूट से अनुमति पत्र में अंकित शर्तों के मुताबिक निकालने एवं आयोजित कार्यक्रमों के सकुशल समापन के लिए लगातार फिल्ड में एक्टिव रहने के भी निर्देश दिए।