हरिद्वार में पुलिस ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से लापता 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि निकाह का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही किशोरी से पीछा छुड़ाने के लिए गला दबाकर हत्या की थी।

हरिद्वार पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी को सलेमपुर महदूद निवासी व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री के लापता होने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन पहले आसफनगर झाल से किशोरी का शव बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि किशोरी की हत्या की गई है।

कॉल डिटेल खंगाली गई तो भेंसा बुग्गी चलाने वाले अजीम निवासी ग्राम सलेमपुर का नाम सामने आया। जिसने पुलिस की सख्ती पर सच कबूल लिया। बताया कि आरोपी अजीम का किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। किशोरी निकाह करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता था।

27 जनवरी की रात दोनों के बीच फोन पर घंटों बात हुई। फिर घर से कहीं दूर चलने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया। जहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को कट्टे में डालकर बुग्गी से ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया।

शुरुआत जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सहारनपुर निवासी एक युवक को मुकदमे में नामजद कर पूछताछ की गई थी। क्योंकि किशोरी उससे भी फोन पर बातचीत करती थी। पुलिस के अनुसार दूसरे युवक से बात करने का पता चलने पर आरोपी अजीम किशोरी से खफा हो गया था।

बाद में फिर अजीम की किशोरी से बातें होने लगीं। आरोपी ने पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश की। जिसमें युवती के सहारनपुर चले जाने की बात की गई थी। लेकिन काॅल डिटेल से सारा मामला खुल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading