हरिद्वार : ऋषिकुल मैदान में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1108 करोड़ की 158 जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।
रुड़की :समाज सेवी रवि चोटाला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के हरिद्वार दौरे को देखते हुए कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए नगर निगम रुड़की के सफाई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में भेजा गया एक तरफ धाकड़ सीएम धामी प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी कर उनकी समस्याओं को सुनने को त्यार नहीं वहीं दूसरी ओर पीड़ित सफाई कर्मचारियों का इस्तेमाल कर भीड़ का हिस्सा बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को बुलाकर सफाई कर्मचारियों के प्रति कैसा स्नेह व संवेदना दिखाना चाहते हैं, दूसरी ओर प्रदेश का सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित है आज देहरादून में हजारों सफाई कर्मचारी सचिवालय का घेराव कर रहे है, वहीं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को मुख्यमंत्री धामी कुचलने का हर भरसक प्रयास कर रहे हैं।