पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार पंतग/ चाईनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के जमीनी स्तर पर उतरी हरिद्वार पुलिस, सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 Kg से ज्यादा चाईनीज मांझा किया आग के हवाले,
अगर दोबारा चाइनीज मांजे की बिक्री की बात संज्ञान में आई तो की जाएगी और भी कड़ी कार्रवाई : एसएसपी हरिद्वार
आपको बताते चलें कि चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम से हर कोई वाकिफ है। हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत काफी समय से व्यापारियों और स्थानीय जन को इससे मानव और बेजुबान पशु-पक्षियों को होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ-साथ इसे विक्रय/प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा था/है।
हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस के इन तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ अति महत्वाकांक्षी दुकानदार मुनाफे के चक्कर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की धडल्ले से बिक्री करने में जुटे हुए हैं। ये बिल्कुल भी देखने को राजी नही कि इस मांझे की चपेट में आकर कई बार इंसान और पशु-पक्षियों की जान पर बन आती है। प्रत्येक साल देश में कई मौतें सिर्फ चाइनीज मांजे से कटने के कारण हो जाती है।
समय-समय पर आमजन द्वारा इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठती रही है एवं हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर हाल ही के दिनों डाली गई एक पोस्ट में सुधी पाठकों द्वारा पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई थी।
आमजन की इन अपेक्षाओं पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए स्पष्ट एवं कड़े निर्देश पर आज हरिद्वार पुलिस ने शहरी क्षेत्र से लेकर देहात तक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सघन चैकिंग की, जो खबर लिखे जाने तक जारी है।
100 kg से ज्यादा मांझ किया आग के हवाले ☝️
अब तक की गई कार्यवाही में जनपद पुलिस ने करीब 01 कुंतल से अधिक मांझा जब्त/नष्ट किया है। प्रतिबंधित चायनीज मांझा मिलने पर संबंधित के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर बरामद चायनीज मांझे को मौके पर जब्त/नष्ट किया जा रहा है। और आगे की कारवाई गतिमान हैं