पत्रकार बिजेंद्र शीर्षवाल 

हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से दुपहिया वाहन चोर गिरोह में मची अफरा तफरी, 

पहले छोटी मछली और अब हरिद्वार पुलिस के जाल में फंस रहे हैं बड़े-बड़े मगरमच्छ, 

थाना पथरी में चोरी की 16 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद, मुखिया सहित 03 वाहन चोर दबोचे गए , 

 

हमारी टीमें अच्छा काम कर रही हैं अभी कई और गिरोह हमारे रडार पर हैं सभी को एक-एक करके जेल भेजेंगे – एसएसपी हरिद्वार

थाना पथरी 👇

हरिद्वार : नए साल में आदतन अपराधियों के पेंच कसने के साथ साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समय-समय पर ली जाने वाली बैठकों में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुराने केसों को वर्कआउट करने हेतु अधिनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा अमल किया जा रहा है।

एसएसपी के इस प्रकार बारीकी से किये जा रहे सुपरविजन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलताएं मिल रही हैं।

इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुखिया सहित 03 आरोपियों रहमान अली, सरफराज अली व इकरार उर्फ मिर्जी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों द्वारा पथरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

अभियुक्तों की निशांदेही पर रानीमाजरा के जंगलों में बने पक्के मकान से चोरी के अन्य 15 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए।

गिरोह के मुखिया इकरार पर लड़ाई झगडे के भी मुकदमे दर्ज हैं। इसका उद्देश्य लड़कों का गैंग बनकर मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए अपना उल्लू सीधा करना था।

थाना पथरी पुलिस की दिन-रात मेहनत कर हासिल की गई इस बड़ी सफलता एवं तेजतर्रार कार्यशैली पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

बरामदगी का विवरण – 16 मोटरसाइकिलें 👇

 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण – 
1- रहमान अली पुत्र तज्जुमल निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार, 2- सरफराज अली पुत्र सय्याद निवासी उपरोक्त,
3- इकरार उर्फ मिर्ची पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार,

अभियुक्त इकरार उर्फ मिर्ची का अपराधिक इतिहास – 
मु0अ0सं0 243/23 धारा 323 504 506 आईपीसी,

पुलिस टीम में – CO लक्सर सुश्री निहारिका सेमवाल, एसएचओ पथरी रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक नवीन सिह चौहान,  उपनिरीक्षक महेन्द्र पुण्डीर, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, कांस्टेबल सुखविन्दर, कांस्टेबल दौलत, कांस्टेबल सुबोध, कांस्टेबल अनिल पंवार, कांस्टेबल रविदत्त,

कोतवाली लक्सर👇

वाहन चोर गिरोहों पर हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड की जा रही कार्यवाही  से दुपहिया वाहन चोरों में मचा हड़कंप , 

 

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में लगातार सफलता मिल रही है।

इसी क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों अमीर, सरफराज व समीर को लक्सर क्षेत्र से चोरी बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों को निशांदेही पर चोरी की 04 अन्य बाइक भी बरामद की गई, बताया गया कि बरामद हुई बाइकें ज्वालापुर व कनखल क्षेत्र से चोरी की गई थी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों का विवरण – 
1- अमीर पुत्र रहियान निवासी दौड़बसी थाना पथरी जिला हरिद्वार
2- सरफराज पुत्र मजनू निवासी उपरोक्त
3- समीर पुत्र अफजल निवासी उपरोक्त

बरामदगी का विवरण – 05 मोटरसाइकल 👇

पुलिस टीम में – 1-एसएचओ राजीव रौथान, 3-उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, 4-हेड कांस्टेबल रियाज अली, 5-हेड कांस्टेबल पंचमप्रकाश, 6-कांस्टेबल जगत सिह, 7-कांस्टेबल सचिन, 8-कांस्टेबल सतपाल राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading