kawad mela and somwati amawasya हरिद्वार पवित्र सावन के कांवड़ मेला के सकुशल संपन्न होने पर कावड़ ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स को पुलिस लाइन रोशनाबाद में महाभोज का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा शिरकत की गई।
kawad mela and somwati amawasya इस भव्य मेले के सकुशल संपादन पर खुशी में आतिशबाजी करते हुए नियुक्त फोर्स की प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस,पैरामिलिट्री, एसपीओ,डिजिटल वॉलिंटियर्स,ट्रैफिक वॉलिंटियर्स,आपदा मित्र को सम्मानित किया गया।
kawad mela and somwati amawasya कांवड़ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का किया उत्साहवर्धन
पुलिस विभाग में शामिल हुए नए सदस्यों (रिक्रूट कांस्टेबल्स) द्वारा कांवड़ मेले के दौरान निभाई गई उम्दा ड्युटी पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आतिशबाजी की गई। इस भव्य कावड़ मेले के समापन पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया। kawad mela and somwati amawasya
यह भी पढ़े : haridwar me barish se nuksan बारिश में ढहे मकान के नुकसान आंकलन के लिए पटवारी पंहुचे मौके पर
kawad mela and somwati amawasya इस अवसर पर कमांडेंट 40पीएसी हरिद्वार, सीडीओ हरिद्वार,पुलिस एवं पैरामिलिट्री के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कांवड़ ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स सम्मिलित रहा। इस अवसर पर उत्तराखंड पुलिस एवं पीएसी बल-160,पैरामिलिट्री फोर्स -27,एसपीओ/डिजिटल वॉलिंटियर्स -08,आपदा मित्र-01को सम्मानित किया गया।