हरिद्वार। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (के.एल.सी.ए) के तत्वधान में आयोजित तीसरे किशोरी लाल तांगड़ी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज पांचवे दिन कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून और जिमखाना क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार के बीच दूसरे पूल का पहला मैचा खेला गया।
जिमखाना के कप्तान अमोल बड़थ्वाल ने टॉस जीतकर पहले फिल्डींग का फैसला किया। कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 222 रन बनायें। जिसमें संजीत सजवान 72 रन, गोविन्द मेहता ने 36 और प्रियांशु खण्डूरी 33 रनों का योगदान दिया।
जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की ओर से शुभम पण्डित, अजय कुमार ने तीन-तीन विकेट और प्रभाकर ने 2 विकेट लिये। 222 रनों का पीछा करते हुए जीखाना की टीम 38.2 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की ओर से अमोल बड़थ्वाल ने 41 रन, अश्वनी मौर्य ने 33 रन और समीर आलम ने 27 रन बनायें। कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून की ओर से निखिल कोहली, प्रियांशु खण्डूरी ने तीन-तीन विकेट लिये और गोविन्द मेहता ने 2 विकेट लिये।
कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने ये मैच 40 रनों से जीत लिया। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के सचिव रोशन लाल तांगड़ी द्वारा प्रियांशु खण्डुरी को मैन ऑफ द मैच, शुभम पण्डित को फाइटर ऑफ द मैच और संजीच सजवाड़ को एमेरजिंग प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष शिव कुमार तांगड़ी ने बताया कि कल हरिद्वार सुपर किंग और आर.आर. पाल देहरादून के बीच मैच खेला जायेगा।