बिजनौर। पोस्टर पर स्याही डालने वाले प्रकरण में दो दर्जन समर्थक को सहित एसपी नीरज जादौन एवं ए एसपी ग्रामीण राम अर्ज से मिले महामंडलेश्वर पूर्व विधायक सुरेश राठौर। पोस्टर स्याही प्रकरण पर ताजा हाल जानकर अपराधियों पर जल्द कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक व रविदासचार्य सुरेश राठौर सहित श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित कुमार रवि, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिश्रोई, आशु विश्नोई, बृजमोहन बाली, विनय अग्रवाल, कुनाल मल्होत्रा, सुगम प्रधान, अतुल भारती, अमन नंदा, अमित कुमार, विकास कुमार, वकील कुरेशी, महेंद्र कुमार सहित करीब दो दर्जन समर्थक उपस्थित रहे।