अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था प्रभावित होने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 12 फरवरी को स्कूल कालेज व आंगनबाड़ी केंद्रो को बंद रखने का दिया आदेश ,
नेशनल दर्पण : हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम के कारण जिलाधिकारी की ओर से 12 फरवरी को समस्त सरकारी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। कार्यक्रम में भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते यह निर्णय लिया गया है।
आपको बताते चलें कि सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद हरिद्वार के समस्त क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नारी शक्ति की ओर से प्रतिभाग किया जाएगा।
बता दें कि ऐसी स्थिति में बच्चों को स्कूल- कॉलेज जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ज्याल की ओर से समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों और कॉलेजों में 12 फरवरी का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, जिन विद्यालयों में परीक्षा चल रही है, वे खुले रहेंगे।