पत्रकार बिजेंद्र शीर्षवाल
नेशनल दर्पण : उत्तराखंड में आरटीआई के तहत अपीलों की सुनवाई अब ऑनलाइन भी हो सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में उत्तराखंड ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल व ऑनलाइन द्वितीय अपील, शिकायत और हाईब्रिड सुनवाई की व्यवस्था का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल बनने से लोगों का काफी सहूलियत होगी। लोगों का अपीलों की सुनवाई में आने-जाने में लगने वाला समय और पैसा दोनों बचेंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम से लोगों को शासन-प्रशासन से संबंधित व्यक्तिगत तथा सामुदायिक कठिनाइयों के निराकरण में आसानी हो जाती है।
मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने कहा कि द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरण तथा हाईब्रिड मोड से सुनवाई में भाग लेने की दोनों सुविधाएं सोमवार से ही मुहैया करा दी जाएंगी। ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल में समस्त विभागों के लोक सूचना अधिकारियों तथा प्रथम अपीलीय अफसरों की आईडी तैयार की जाएगी।
बता दें कि आनलाइन सुनवाई के लिए अफसरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस दौरान एसीएस राधा रतूड़ी, राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चंद्रा, अर्जुन सिंह, योगेश भट्ट आदि मौजूद रहे।