निर्विरोध चुने गए छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री का हुआ भव्य स्वागत,
हरिद्वार : दिनांक 27/09/25 को श्री देव सुमन विश्व विद्यालय राजकीय महा विद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए नामांकन के बाद नाम वापसी के दिन सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी मैदान में रह गए थे जिन्हें आज निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया घोषणा के तुरंत बाद सभी पदाधिकारियों छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ,उपाध्यक्ष पायल सैनी,कोषाध्यक्ष खुशी भार्गव,सचिव रचित प्रकाश,सह सचिव पलक शर्मा, यू आर मुस्कान चौधरी आदि की घोषणा कर कॉलेज प्रशासन ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम कर सभी को शपथ दिलाई।
निर्विरोध चुने गए छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ने पूरे पैनल की ओर से कालेज प्रशासन और समस्त छात्र – छात्राओं का जताया आभार,
छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ने निर्विरोध चुने जाने पर पूरे पैनल की ओर से कॉलेज प्रशासन सहित सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो एवीबीपी पदाधिकारियों ओर समस्त छात्र साथियों के भरोसे पर खरा उतरेंगे और कॉलेज ओर छात्र हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे ।
इसी क्रम में सभी छात्रों ने कॉलेज से भीमगोड़ा होते है सिंहद्वार पहुंचने पर छात्रों एवं आकाश खत्री के पिता समाजसेवी गुलशन खत्री ओर स्थानीय निवासियों ने छात्र संघ अध्यक्ष सहित पूरे पैनल का स्वागत करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया उसके बाद सिंहद्वार से कृष्णा नगर होते हुए न्यू विष्णु गार्डन कालोनी में चुने गए अध्यक्ष के निवास तक एबीवीपी जिंदाबाद छात्र एकता जिंदबा आकाश खत्री जिंदाबाद के जय घोष के साथ हर्ष रैली का आयोजन किया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया । रैली की समाप्ति पर नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ने बड़ों का आशीर्वाद लेकर अपने सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया ।

