Haridwar News भारी वर्षा के कारण आई आपदा में असहाय लोगों के लिए बने देवदूत परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन के माध्यम से 300 राशन के पैकेट जिनमें तेल, चावल,दाल,मसाला,चीनी,बिस्किट,मोमबत्ती,आदि जरूरत का सामान शामिल हैं।
यह भी पढे : Haridwar Rain News भारी बारिश से चारों तरफ तबाही का मंजर, जिधर देखो उधर त्राहिमान
Haridwar News 300 राशन किट लक्सर के लिए किया रवाना
उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा को सपुर्द्ध कर दिए गए है जिसको अधिकारी द्वारा लक्सर के लिये रवाना कर दिया गया। परमार्थ निकेतन और सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ़ से बोलते हुए अरुण सारस्वत ने बोला कठिन स्थिति में हम प्रसाशन के साथ खड़े हैं,और आगे भी ऐसे ही साथ रहेंगे।