Haridwar Rain News हरिद्वार कहते है की पानी जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसके बगैर इंसान,पशु, पक्षी,पेड़,पौधे जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन जब यह अपना रौद्ररूप धारण कर लेता है तो चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिलता है जैसा कि हम सभी यह जानते हैं उत्तराखंड के अलावा दूसरे राज्य में भी आसमानी आफत कहर बनकर हर जगह अपने निशान छोड़ रही है ऐसा ही कुछ नजारा हमें बहादराबाद ब्लॉक के पतंजलि और अहमदपुर ग्रंट को जोड़ने वाली सड़क मार्ग पर ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई देने को मिला है।
Haridwar Rain News News जहां पर भारी बारिश के कारण बरसाती नाला एक बड़ी नदी में तब्दील हो गया और बरसाती नाले के ऊपर बनी अस्थाई पुलिया भी पानी के उस प्रकोप का सामना नहीं कर पाई और वह भी पानी के साथ बह गई जिसके कारण कई गांव की एक दूसरे से सम्पर्क खत्म हो गया है यह आपदा किसानों के खेत और फसलों को तबाह कर गई वहीं स्थानीय ग्रामीणों को जान पर खेलकर इस नदी को मजबूरन पार करना पड़ रहा है।
Haridwar Rain News गाँव को जोड़ने वाली सड़क भी टूटी
Haridwar Rain News पतंजलि और अहमदपुर ग्रंट के गांव को जोड़ने वाली यह सड़क पर एक स्कूल भी है इस रास्ते के तबाह होने से स्कूल में भी बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इसी मार्ग पर बने एक पब्लिक स्कूल में कार्यरत राधिका ने बताया कि बरसात के पानी से जो पुलिया बनी थी वह टूट गई है जिसके कारण हम लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अगर हमें नेशनल हाईवे पर जाना है तो कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है इसलिए हम प्रशासन से गुहार लगाते हैं जल्द से जल्द हमारी मदद कर यहां पर एक पुल का निर्माण कराया जाए।
Haridwar Rain News स्थानीय निवासी ऋषि पाल का कहना है कि अहमदपुर ग्रंट मार्ग पर बरसाती नाला है जिसमें अगर ऊपर बारिश तेज आती है तो इसमें पानी भर-भर कर चलता है जिससे कि इधर गांव के लोग एक तरफ और दूसरे गांव के लोग दूसरी तरफ रह जाते हैं इस मार्ग पर कई फैक्ट्रियां और स्कूल भी है जिनमें यहां पर काम करने वाले कर्मचारी अधिक पानी आने से दिक्कतों में आ जाते हैं अभी अधिक बारिश होने से इसमें बहुत पानी आया जिससे कि किसानों के खेतों का कटान हो गया और साथ ही उनकी फसलों को भी बहुत नुकसान हुआ है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि यहां जल्द ही एक पुलिया का निर्माण किया जाए।