विकास खंड बहादराबाद के सभागार में गैर आवासीय विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्रों (NRST) अनुदेशकों का उन्मुखीकरण संपन्न हुआ,
हरिद्वार : विकास खंड बहादराबाद में दिनांक 10 सितम्बर 2025 गैर आवासीय विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्रों (NRST) के अनुदेशकों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन आज बहादराबाद सभागार में किया गया। यह बैठक बीडीओ श्री मानस मित्तल तथा बीईओ श्री बृजपाल सिंह राठौर के निर्देशानुसार दोजो मेराकी फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई।
बैठक में बहादराबाद और भगवानपुर ब्लॉक के कुल 35 अनुदेशकों को उन्मुख किया गया। इस अवसर पर NRST कार्यक्रम के बेहतर संचालन और प्रभावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। दोजो मेराकी फाउंडेशन की ओर से हरजिंदर सिंह ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आगामी तीन माह के लिए कार्ययोजना तैयार करवाई।
बीडीओ श्री मानस मित्तल ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए बच्चों के सीखने के स्तर को आंकने हेतु बेसलाइन और एंडलाइन मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समूह में कार्यों की निरंतर साझेदारी पर भी बल दिया।
बैठक में मैजिक बस फाउंडेशन से वर्षा और दोजो मेराकी फाउंडेशन से मनजीत सिंह, जसवीर सिंह तथा नेहा धीमन ने भी प्रतिभाग किया।